पीलीभीत जिले के सेल्हा गांव में सेप्टिक टैंक में गैस का रिसाव होने से पिता-पुत्री और दामाद की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद बृहस्पतिवार को तीनों के शव गांव पहुंचे तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गमगीन माहौल में तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी पुत्री के पुत्र (नाती) ने नाना और मासूम तीन पुत्रियों ने अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी। जनप्रतिनिधि और अफसर भी मौजूद रहे।
माधोटांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेल्हा निवासी प्रह्लाद मंडल (60) ने कुछ दिन पूर्व घर के बाहरी हिस्से में शौचालय का निर्माण कराया था। सीवर टैंक का आकार छोटा होने के कारण दिक्कत आने लगी। यह देख प्रहलाद ने पास में ही करीब आठ फुट गहराई में गड्ढा खोदकर नए टैंक का निर्माण कराया था। नए टैंक में सफाई के दौरान पुराने टैंक से गैस का रिसाव होने से प्रह्लाद मंडल (60), उनकी पुत्री तनु विश्वास (32) व तनु के पति कार्तिक विश्वास (40) की दम घुटने से मौत हो गई थी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था।
प्रह्लाद को नाती ने दी मुखाग्नि
– फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों के शव पहुंचे। गमगीन माहौल में तीनों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रह्लाद को बड़ी पुत्री के पुत्र (नाती) प्रतीक और मृतक कार्तिक और तनु को उनकी तीनों मासूम पुत्रियों ने मुखाग्नि दी। इस दौरान राजस्व टीम के अलावा महादेव गायन, अनुराग, भगवती सिंह समेत भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
3 of 5
मृतकों के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
पीड़ित परिजनों को 13 लाख की आर्थिक मदद
तीन लोगों की मौत मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे। परिजनों को ढाढ़स बंधाया। पीड़ित परिजनों को 13 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है। दो बालिकाओं को प्रतिमाह ढाई-ढाई हजार रुपये की मदद भी मिलेगी।
4 of 5
पीड़ित परिजनों से मिले डीएम
– फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार सुबह डीएम ज्ञानेंद्र सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आपदा कोष से एवं कृषक प्रहलाद की पत्नी को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से एक लाख की सहायता अलग से दिए जाने की बात कही है। इस तरह पीड़ित परिवारों को 13 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
5 of 5
प्रह्लान, तनु और कार्तिक के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
प्रह्लाद की पत्नी को निराश्रित महिला पेंशन का लाभ दिया जाएगा। कार्तिक विश्वास की दो पुत्रियों को प्रतिमाह ढाई-ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे। जिला प्रशासन इन बालिकाओं का संरक्षक बना है। इसके साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को 30 हजार व अन्त्योदय कार्ड एवं अन्त्येष्टि की तत्काल व्यवस्था कराई गई।