अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Tue, 15 Apr 2025 10:32 PM IST

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की वजह से सभी विभागों की ओटी बंद कर दी गई। यह अलग बात है कि मंगलवार से ओपीडी सेवाएं बहाल हो गईं। 


Lokbandhu Hospital: OT of all departments closed, 25 operations postponed, five departments completely closed

कई विभागों पूरी तरह रहे खाली।
– फोटो : अमर उजाला।


loader

Trending Videos



विस्तार


लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की वजह से मंगलवार को करीब 25-30 ऑपरेशन टल गए हैं। इसमें नेत्र रोग, आर्थोपैडिक, गाइनी, जनरल सर्जरी व ईएनटी यूनिट के हैं। मरीजों को अभी ऑपरेशन की डेट भी नहीं दी गई है। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। लोकबंधु में मंगलवार की ओटी में हर दिन करीब 25-30 ऑपरेशन होते हैं। इसमें नेत्र रोग विभाग में हर दिन दस से पंद्रह मरीजों के ऑपरेशन होते हैं। इसके अलावा जनरल सर्जरी में आठ से दस ऑपरेशन, ईएनटी में चार से पांच, गाइनी में चार से पांच मरीजों के ऑपरेशन होते हैं। ये सभी ऑपरेशन टल गए। सभी विभागों की ओटी में ताला लगा है। अफसरों का कहना है ओटी व वार्ड के विसंक्रमित होने बाद ही ओटी का संचालन शुरू कराया जाएगा। स्वास्थ्य महानिदेशक ने लोकबंधु पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। जले हुए वार्ड, आईसीयू को देखा। ओपीडी, इमरजेंसी समेत मरीजों को मिल रही अन्य सुविधाओं को भी देखा।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *