{“_id”:”67c5f3e68cea87b7f60bd3bf”,”slug”:”lost-in-thakur-bankebihari-temple-mathura-news-c-29-1-mtr1002-363739-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर में गुम हुआ महिला श्रद्धालु का पर्स, कुछ ही घंटे बीते…पुलिस ने खोज निकाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बांकेबिहारी मंदिर में होती होली । फाइल फोटो
विस्तार
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आईं एक श्रद्धालु का कीमती सामानों से भरा पर्स गुम हो गया, लेकिन पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया।
Trending Videos
हैदराबाद निवासी नेहा गटानी अपने पति प्रवीण गटानी के साथ मंदिर दर्शन को आईं थीं। भीड़ अधिक होने के कारण गली नंबर तीन में उनके कंधे से लटका पर्स अचानक गुम हो गया। पर्स में 1.70 लाख रुपये नकद, कीमती ज्वेलरी और अन्य जरूरी सामान था।
घटना के बाद नेहा बांकेबिहारी पुलिस चौकी पहुंचीं और पुलिस को मामले की जानकारी दी। चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की गई। पर्स वापस मिलने पर नेहा ने मथुरा पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की।