
प्रतियोगिता के प्रतिभागी।
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय में आयोजित ग्रेविटास सीजन चार का शनिवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि प्रबंधन अध्ययन संकायाध्यक्ष प्रो. संगीता साहू ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मृदुल को मिस्टर और साक्षी को मिस ग्रेविटास का खिताब मिला।
कार्यक्रम में काव्य पाठ, कॉसप्ले, स्टैंड अप कॉमेडी, गायन, नृत्य, केस स्टडी, बिजनेस क्विज, वाद-विवाद और कई अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं ने उत्कृष्ट रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक क्षमता और प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन किया। अंतिम दिन की शुरुआत स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी हास्य कला से खूब मनोरंजन किया। अमित यादव, इबाद खान, आनंद प्रताप सिंह, इंशा नकवी और शीरीन शाह समेत कई अन्य उपस्थित रहे।