Lucknow: FIR will be filed against Ansal who cheated five thousand allottees, action will be taken after stric

अंसल पर होगी एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


अंसल मसले पर पिछले सात दिनों से अपने जिम्मेदारी से भाग रहा एलडीए मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अब जागा है। अब वह पांच हजार आवंटियोंं से धोखाधड़ी करने वाली अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा। इसके अलावा एनसीएलटी आदेश के खिलाफ अपीलीय टिब्यूनल में जाएगा। यहां पर राहत नहीं मिलेगी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएगा। एक सप्ताह के अंदर यह कार्रवाई पूरी की जाएगी। इसकी जानकारी एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने सोमवार देर शाम दी।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि एफआईआर इसलिए दर्ज कराई जाएगी क्योंकि यह शिकायतें आ रही हैं कि अंसल ने टाउनशिप मेंं उस जमीन को भी बेचा है जो एलडीए के पास बंधक है। सीलिंग और ग्राम समाज की जमीन भी बेची है। ग्रीन बेल्ट की जमीन भी बेच दी है। यह धोखाधड़ी है। एलडीए के पास कंपनी ने 411 एकड़ जमीन बंधक रखी थी, इसमें से कितनी जमीन बेची है और कितनी बची है जांच कर यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अंसल की ओर से की गई अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और एनसीएलटी के आदेश से खिलाफ जिस स्तर से खरीददारों को राहत मिल सकती है उस स्तर तक पैरवी की जाए।

दिन भर एलडीए में जमे रहे प्रमुख सचिव आवास

अंसल मसले पर मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद प्रमुख सचिव आवास पी गुरू प्रसाद, सचिव आवास बलकार सिंह सोमवार को करीब चार घंटे तक एलडीए में रहे। इस दौरान एलडीए अफसरों के साथ मीटिंग की और अंसल से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को जानकारी देने के लिए तैयार की गई। उसके बाद शाम को अफसर मुख्यमंत्री से मिले।

एलडीए अफसरों पर लटकी तलवार

एलडीए वीसी ने कहा कि एफआईआर के बाद यदि पुलिस की विवेचना में एलडीए के अफसरों की भूमिका पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लोग भी एफआईआर दर्ज करा सकते हैं जिनसे अंसल ने पैसा तो लिया मगर जमीन या मकान नहीं दिया। ऐसी जमीन बेची जो उसके पास है ही नहीं। एक मकान और जमीन को कई-कई बार बेचे जाने की शिकायत है। जो लोग इस तरह की ठगी का शिकार हुए हैं वह भी एफआईआर दर्ज कराएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *