शहर के एसजेएस स्कूल के सामने की घटना, हमलावर मौके से हुए फरार
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ केस, मामले की जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। शहर क्षेत्र में एक अधिवक्ता के साथ न सिर्फ मारपीट की गर्ई, बल्कि उसका मोबाइल लूट लिया गया। यही नहीं जानमाल की धमकी दी गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है।
शहर के तिलक नगर गोरा बाजार निवासी लाखन सिंह एडवोकेट का आरोप है कि 21 अगस्त को शाम 3:00 बजे एसजेेएस स्कूल के सामने बटोही रेस्टोरेंट पर हम लोग खड़े थे। इसी दौरान कुछ लोग आकर मारपीट करने लगे। हमलावर जान से मारने की नियत से सूजे जैसे किसी वस्तु से गले पर मारने का प्रयास किया। बचाने के प्रयास में दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में चोट आई। विरोध करने पर गालीगलौज किया। फोन लूट लिया और मारपीट की।
सदर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि रायल विला निकट मामा चौराहा निवासी रमेश बहादुर और पांच-छह व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।