शुभ मुहूर्त में शपथ लेने की तैयारी में निर्वाचित अध्यक्ष व सभासद

नगर पंचायत ऊंचाहार व नसीराबाद में शपथ ग्रहण आज

फोटो संख्या 22

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली/परशदेपुर/ऊंचाहार। नगर निकायों में कहीं आज तो कहीं कल शहर की सरकार का गठन होगा। नगर पंचायत ऊंचाहार और नसीराबाद में 26 मई को शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन यदि कहीं चूक रह गई है तो उसे दूर किया जाता रहा है।

ऊंचाहार नगर के रामलीला मैदान में शाम चार बजे शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए पंडाल लगाकर कुर्सियां लगाई जा रही हैं। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अजयपाल सिंह रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता जायसवाल व सभासद शैलेश गुप्ता, शाहीन बानो, रेखा, राज गुप्ता, इन्नमा, नरेंद्र गुप्ता, अंजू, मो. सालिम, इरफान अब्बास व तहसीन शपथ लेंगे। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्रा ने बताया कि समारोह की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

नगर पंचायत परशदेपुर के परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार कौशल को सलोन एसडीएम विजय कुमार शपथ दिलाएंगे। इसके बाद सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी। नगर पंचायत नसीराबाद परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो. अली को एसडीएम न्यायिक सलोन देवेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे। इसके बाद सभी नगर के 15 वार्डों के सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी। बाकी नगर पंचायतों व पालिका में 27 मई को शपथ ग्रहण होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *