My day is over, student hanged himself

हिमांशु फाइल फोटो।

आदर्श नवीन छात्रावास में छात्र का कमरे में पंखे से लटका मिला शव, मिला सुसाइड नोटस्नातक के साथ बी-फार्मा की कर रहा था तैयारी, साथी के सेलेक्शन था आहत

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली-महराजगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र के मनिका रोड स्थित आदर्श नवीन छात्रावास में बृहस्पतिवार की सुबह स्नातक छात्र का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। कमरे में सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा था कि-गलती मेरी है, मैं अच्छा नहीं हूं। अब जीने का मन नहीं करता। पापा, मम्मी एक और गलती माफ कर देना। मेरा दिन पूरा हो गया है….। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि उसके एक साथी का ग्रुप डी में चयन होने के बाद यह आहत था।

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरपुर मजरे कैड़ावा निवासी हिमांशु (19) पुत्र गोवर्धन मनिका सिनेमा रोड स्थित आदर्श नवीन छात्रावास के कमरा नंबर दो में रहकर स्नातक के साथ ही बी-फार्मा की तैयारी कर रहा था। हिमांशु अकेला होने की वजह से कभी-कभी कमरा तीन में रहने वाले सर्वेश के साथ ही सो जाता था। बुधवार की रात हिमांशु देर रात तक अपने ही कमरे में पढ़ रहा था। रात करीब ढाई बजे सर्वेश की नींद खुली तो वह हिमांशु को बुलाने गया। कमरा अंदर से बंद देख सर्वेश ने जब खिड़की से झांका तो हिमांशु पंखे से लटका मिला।

घटना की सूचना छात्रावास के अन्य छात्रों को दी गई। राजकीय छात्रावास बाबू जगजीवन राम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर छात्र हिमांशु के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत छात्र के पिता सिविल कोर्ट में एडवोकेट है। बड़ा भाई जनक प्रताप का सेलेक्शन 2018 बैच में यूपी पुलिस में हुआ था। घटना के सूचना परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से सुसाइड नोट मिला है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *