संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 11 Oct 2023 12:49 AM IST
सलोन (रायबरेली)। क्षेत्र में सोमवार रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। वह अपनी ससुराल जा रहा था। यह हादसा ममुनी गांव के पास हुआ। सलोन मार्ग पर ऊंचाहार की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की छानबीन में मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के जरिये मृतक की पहचान राजू यादव (47) के रूप में हुई है। कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि राजू अपनी ससुराल पन्ही गांव के लिए निकला था। किसान हेलमेट नहीं लगाए था। सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। संवाद