संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 23 Apr 2023 11:50 PM IST
यबरेली। महराजगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोन में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने के मामले में दो ग्राम विकास अधिकारी जांच में दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला विकास अधिकारी ने दोनों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। बीडीओ राही को मामले की जांच करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं, जिससे वीडीओ पर कार्रवाई की जा सके।
महराजगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोन में नीलम सिंह व अन्य अपात्रों को प्रधानमंंत्री आवास दिए गए हैं। शिकायत पर जांच में पुष्टि हो गई। मोन पंचायत में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार व मनोज कुमार अपात्रों को पीएम आवास देने के दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीडीओ ने बीडीओ राही को दोनों वीडीओ के खिलाफ अंतिम जांच सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दोषी पाए गए दोनों वीडीओ पर विभागीय कार्रवाई होगी। इसके लिए बीडीओ राही जितेंद्र सिंह को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।