लालगंज में बाईपास रोड पर हादसा, बीए की छात्रा थी मृतका अर्चना
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक युवती की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
क्षेत्र के पूरे विजय सिंह मजरे मेरुई गांव की रहने वाली अर्चना पाल (18) शनिवार को अपने पिता योगेश के साथ बाइक से किसी काम से डलमऊ जा रही थी। कस्बे के बाईपास रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गई और पहिया उसके ऊपर चढ़ गया।
वहां मौजूद राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका अर्चना बीए की छात्रा थी। पिता हेलमेट लगाए था इसलिए उसकी जान बच गई। हादसे के बाद मां अनीता पाल, भाई संजय, विजय व अजय पाल में कोहराम मच गया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बाइक से भिड़कर थ्री व्हीलर पलटा, चार घायल
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के रायबरेली रोड पर ऐहार गांव स्थित श्रीगणेश इंटर कॉलेज के सामने शनिवार को एक थ्री व्हीलर बाइक से टकरा कर सड़क पर पलट गया। इससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि थ्री व्हीलर पलटने से उसमें बैठी दो सवारियों को गंभीर चोटे आ गई। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डोमापुर मजरे लोदीपुर उतरावां गांव निवासी आकाश अपने बाबा भगवानदास को बाइक में बैठाकर इलाज कराने के बाद घर वापस लौट रहा था। रायबरेली की तरफ से सवारियां लादकर आ रहे थ्री व्हीलर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार भगवानदास और आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि थ्री व्हीलर के पलटने से उसमें सवार त्रिपुला निवासी यज्ञसागर चकलवंशी, मलिकमऊ की रहने वाली नेहा वर्मा गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां भगवानदास व यज्ञ सागर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।