Mahakumbh 2025 Banks did business of Rs 37 crore during Maha Kumbh SBI is leading in cash deposits

महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम स्नान को उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्रद्धालुओं को बैंकिंग सहूलियत मुहैया कराने के लिए कुंभनगरी में 16 बैंकों ने शाखाएं खोलीं। यहां पर बैंकों ने करीब 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। नकदी जमा करने में सबसे आगे एसबीआई रहा। बैंक अफसरों का कहना है शाखाओं में पैसा जमा करने वाले सर्वाधिक रहे जबकि पैसा निकालने वाले काफी कम रहे। 

Trending Videos

इस दौरान नए बैंक खाते भी खोले गए। कुंभनगरी के भीतर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक समेत सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कुल 16 बैंकों ने 40 से अधिक शाखाएं खोली। 

त्रिवेणी रोड समेत बैंक की शाखाएं मेले के भीतरी सेक्टरों में भी खोली गई। इनके जरिये श्रद्धालुओं को नकदी जमा, निकासी समेत अन्य बैंकिंग सुविधा दी गई थी। काई जगह एटीएम बूथ भी लगाए गए। 

निजी बैंकों के साथ सार्वजनिक बैंकों ने मेले के भीतर ही विदेशी मुद्रा बदलने की सुविधा दी थी। हालांकि, इसका इस्तेमाल न के बराबर हुआ। बैंक अफसरों का कहना है अधिकांश शाखाओं का इस्तेमाल नकदी जमा करने में हुआ। सबसे अधिक पैसा एसबीआई शाखा में जमा हुआ।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *