{“_id”:”67b8194a444b9c2901066e32″,”slug”:”mahakumbh-2025-three-new-world-records-to-be-set-on-feb-24-25-one-already-achieved-2025-02-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MahaKumbh: महाकुंभ में 24 और 25 को बनेंगे तीन नए कीर्तिमान… नदी स्वच्छता का पहले ही बन चुका विश्व रिकॉर्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
MahaKumbh – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Prayagraj Kumbh: आस्था के जनज्वार के बीच 24 और 25 फरवरी को महाकुंभ में तीन नए विश्व कीर्तिमान बनेंगे। खास यह कि मेला प्रशासन तीनों अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेगा, जो कुंभ 2019 में बनाए गए थे।
Trending Videos
मेला प्रशासन की ओर से महाकुंभ 2025 में चार विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना बनाई गई है। इनमें से नदी स्वच्छता का रिकॉर्ड 14 फरवरी को बन चुका है। उस दिन 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ नदी की सफाई करने का रिकॉर्ड बनाया।
इसके अगले दो दिनों में स्वच्छता एवं हैंड प्रिंटिंग का भी रिकॉर्ड बनाने की योजना बनाई गई थी लेकिन भीड़ को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। इससे पहले एक हजार ई-रिक्शा संचालन का रिकॉर्ड बनाने का कार्यक्रम भी भीड़ को देखते हुए टाल दिया गया था।
स्नानार्थियों का रेला अब भी बना हुआ है लेकिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ महाकुंभ का भी समापन हो जाएगा। ऐसे में इससे पहले ही रिकॉर्ड बनाए जाने की योजना बनाई गई है।