
मौनी अमावस्या के दिन हुई थी भगदड़।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में 30 लोगों की मौत के कारणों की पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की समय सीमा एक माह बढ़ा दी गई है। बता दें कि हादसे के बाद राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था, जिसमें सेवानिवृत्त आईपीएस वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस डीके सिंह को सदस्य बनाया गया था। आयोग को एक माह में अपनी जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। हालांकि अब इसमें एक माह की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब आयोग को मार्च माह के पहले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देनी होगी।