
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ससुर ने बहू और उसके मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। ससुर के अनुसार बहू अपने मायके वालों को बुलाकर घर से लाखों की नकदी और जेवरात लेकर चली गई। अब वापस करने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के नगला भग्ग गांव का है। गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि पुत्र सतेंद्र की शादी पीलीभीत के थाना बरखेडा क्षेत्र के गांव काजर बोझी निवासी पल्लवी के साथ की है। बताया कि 30 अप्रैल 2020 को उनकी समधन पूनम, पुत्र का साला शिवम अपने दो साथियों के साथ घर पर आए। रात करीब एक बजे सभी ने घर में रखा सोने का हार, मंगलसूत्र, बैंदा, झाले, करधनी, पायले, छह अंगूठियां, चार चूड़ी, एक मोबाइल, 1.26 रुपये बोलेरो में रख लिए।
यह भी पढ़ेंः- UP: जेल में बंद भाई को बचाने के लिए रची खौफनाक साजिश…खुद के साथ दोस्त को मारी गोली, हकीकत जान पुलिस भी सन्न
बताया कि बहू पल्लवी को साथ लेकर वहां से चले गए। जब पल्लवी को फोन कर पूछा तो बताया कि कोरोना के कारण व अपना रुपया जेवर ले गई है। जल्द ही उसे वापस कर देगी। विश्वास कर वह चुप हो गए। लेकिन, अभी तक रुपये व जेवर आदि वापस नहीं मिले। थाने में उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।