
बीनू के हाथ-पैर के नाखून उखड़े
सोमवार सुबह सूचना मिली कि बेटा मरणासन्न हालत में गांव पहाड़पुर में एक घर के बाहर पड़ा है। वह परिजनों के साथ पहाड़पुर पहुंचे। बेटे बीनू के हाथ-पैर के नाखून उखड़ने से खून निकल रहा था। कान से भी खून बह रहा था। उसका मार से पूरा शरीर काला पड़ा था। उसे गाजीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के पास घर के लोगों से पूछताछ की। युवक के मोबाइल की रविवार शाम की काल डिटेल निकाली। इससे स्पष्ट हुआ कि बीनू का पहाड़पुर गांव में युवती से प्रेम प्रसंग था।
पुलिस ने युवती के घर पर भी पूछताछ की। इसी आधार पर पुलिस ने युवती के परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि युवक प्रेमिका से मिलने गया था। प्रेमिका के परिजनों को जानकारी होने पर युवक को पीटा। युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। युवक की हत्या के आरोप में युवती के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
युवक और युवती के मोबाइल से खुला हत्या का राज
फतेहपुर के पहाड़पुर में बीनू रैदास की हत्या का राज खुलने में उसके और उसकी प्रेमिका के मोबाइल काम आए। शक में पुलिस ने दोनों के कॉल रिकॉर्ड खंगाले। पता चला कि वारदात के पहले दोनों के बीच बातचीत हुई थी। इसके बाद कड़ियां जुड़ती चली गईं। घटना की सूचना पर एएसपी विजय शंकर मिश्रा समेत गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि युवती के घर वालों से पूछताछ की।
पहले परिजन गुमराह करते रहे कि बीनू घर में चोरी की नीयत से घुसा था। उसे मारपीट कर बाहर भगा दिया। पुलिस ने शक के आधार पर युवती और युवक के मोबाइल के काल रिकार्ड खंगाले, तो हर राज खुलता चला गया। घरों में पुट्टी व पेंट करने वाले बीनू का पहाड़पुर में चचेरे भाई की ससुराल होने पर आना-जाना था। इसी बीच उसकी मुलाकात घर बनाने वाले राजगीर से हुई। एक ही रोजगार से जुड़े होने पर दोनों में दोस्ताना संबंध हो गए थे।