Mastermind of warehouse theft in Barabanki arrested in police encounter injured by bullet in leg

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


यूपी के बाराबंकी में मंगलवार की रात करीब 1 बजे पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान वेयरहाउस चोरी कांड के मुख्य आरोपी लवकुश उर्फ मिथुन के रूप में हुई। इस पर 15 हजार का ईनाम भी घोषित था।  

Trending Videos

मुठभेड़ देवा कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ सर्विस लेन पर गढ़ी मोड़ के पास हुई। पुलिस के अनुसार देर रात सूचना मिली कि गढ़ी मोड़ के पास लवकुश मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास एक तमंचा व कारतूस बरामद हुई है। 

फतेहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है

पकड़ा गया आरोपी लवकुश, फतेहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर चोरी, गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वेयरहाउस चोरी मामले में पुलिस अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लवकुश इस घटना का मास्टरमाइंड था। उसे पकड़ लिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *