संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:42 PM IST


{“_id”:”67f1729ac99638a42505f7b6″,”slug”:”mathematics-english-troubled-the-candidates-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-134961-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: गणित-अंग्रेजी ने अभ्यर्थियों को किया परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:42 PM IST
मैनपुरी। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा शनिवार को शहर के चार केंद्रों पर आयोजित हुई। कक्षा छह के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 1288 में से 1155 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि कक्षा 9 के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 353 में से 310 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा के दौरान गणित और अंग्रेजी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दोपहर 12 बजे से दिया गया। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। एनटीए सिटी कोआर्डिनेटर डाॅ. राम मोहन ने बताया कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए सुदिती ग्लोबल एकेडमी में कक्षा 6 के 601 परीक्षार्थियों में से 59, पैराडाइज पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 के 420 में से 46, लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 6 के 267 में से 28 एवं कक्षा 9 के 93 में से 10 परीक्षार्थी और सीआरबी पब्लिक स्कूल मैनपुरी में कक्षा 9 के 260 में से 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद के कुल 1641 परीक्षार्थियों में से 1465 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। परीक्षा देकर बाहर निकले कक्षा छह के छात्र अमन ने बताया कि अंग्रेजी और गणित के प्रश्न कठिन थे। कक्षा 9 की रीमा ने बताया कि अंग्रेजी के प्रश्न कठिन थे।