25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित किया गया है, इसलिए प्रदेश की समस्त नगर स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाएं व गोश्त की दुकानें बंद रखी जाएंगी।

{“_id”:”673f6e3c7518effc63078801″,”slug”:”meat-shops-and-animal-slaughterhouses-will-remain-closed-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: 25 नवंबर को बंद रहेंगी गोश्त की दुकानें और पशु वधशालाएं, यह है बड़ी वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मांस प्रतीकात्मक
– फोटो : संवाद
महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, महाशिवरात्रि और साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर पशु वधशालाएं एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखे जाने के संबंध में शासन ने निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण शर्मा ने सादाबाद नगर पंचायत को भी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित किया गया है, इसलिए प्रदेश की समस्त नगर स्थानीय निकायों में स्थित पशुवधशालाएं व गोश्त की दुकानें बंद रखी जाएंगी।