
मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कंकरखेड़ा हाईवे पर मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ 20 दिन से धरने पर बैठे किसानों और व्यापारियों ने आज डाबका में महापंचायत का ऐलान किया है, जिसमें हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के धरनास्थल पर नहीं पहुंचने पर पैदल मार्च निकालकर मेरठ विकास प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा।
मेरठ मजदूर उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आज नेशनल हाईवे 58 पर डाबका गांव के निकट महापंचायत को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। समिति के अध्यक्ष मनु चौधरी ने बताया कि महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, मेरठ व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लोकेश अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानिया व परमेश्वर कलसानिया भी मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। मशहूर रागिनी गायक सुरेश हरडोल टीम के साथ देशभक्ति की रागिनी प्रस्तुत करेंगे। किसानों के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: विकास की बात: पर्यटन के नक्शे पर 30 करोड़ से चमकेगा शुकतीर्थ, मुख्य मार्गों पर दिखेंगी प्राचीन कला कृतियां