
शुक्रवार को दिन में छात्राओं की बरामदगी की मांग करते शैंकी वर्मा और अन्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67f0306d9a82413512066fce”,”slug”:”meerut-all-3-girl-students-missing-from-kasturba-gandhi-vidyalaya-found-service-of-warden-teacher-terminated-2025-04-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: कस्तूरबा गांधी विद्यालय से लापता तीनों छात्राएं मिलीं, वार्डन-शिक्षिका की सेवा समाप्त, बीईओ को हटाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शुक्रवार को दिन में छात्राओं की बरामदगी की मांग करते शैंकी वर्मा और अन्य।
– फोटो : अमर उजाला
भूनी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से बृहस्पतिवार शाम को लापता हुईं कक्षा सात की तीनों छात्राएं शुक्रवार देर रात गढ़ रोड स्थित आंबेडकरनगर से मिल गईं। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्डन रीना और पूर्णकालिक शिक्षिका बिंदिया की सेवा समाप्त कर दी है। दोनों के खिलाफ बीएसए की ओर से लापरवाही की एफआईआर दर्ज कराई गई है।