
बिल्डर अभिषेक विहान और दो आरोपियों से पूछताछ करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”683f46f1613978407d0ba2bf”,”slug”:”meerut-demanded-extortion-money-from-builder-called-him-on-the-pretext-of-giving-rs-8-lakh-two-caught-2025-06-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: बिल्डर से मांगी रंगदारी, आठ लाख रुपये देने के बहाने बुलाया, पीटकर पुलिस को सौंपे दो बदमाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिल्डर अभिषेक विहान और दो आरोपियों से पूछताछ करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
पल्लवपुरम क्षेत्र के बिल्डर अभिषेक विहान उर्फ रिंकू से दो आरोपियों ने आठ लाख की रंगदारी मांगी। मंगलवार को बिल्डर ने दोनों आरोपियों को मेरठ कॉलेज के पास कुटिया पर पैसे देने के लिए बुला लिया। आरोपी रंगदारी लेने के लिए मौके पर पहुंचे। जहां बिल्डर ने अपने साथियों के साथ आरोपियों को पकड़ लिया और पीटकर पुलिस को सौंप दिया।