{“_id”:”683f2041faae7d083b03dcba”,”slug”:”up-electricity-rates-may-increase-by-30-in-the-state-decision-on-this-will-be-taken-in-july-claim-of-loss-2025-06-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: प्रदेश में 30 फीसदी बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, जुलाई में होगा इस पर फैसला; 19600 करोड़ के घाटे का दावा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Electricity rates in UP: यूपी में बिजली दरें एक साथ तीस फीसदी बढ़ सकती हैं। एआरआर में 19600 करोड़ का घाटा बताते हुए 30 फीसदी बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।
यूपी में महंगी हो सकती है बिजली। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
यूपी में बिजली की दरें अगले महीने से बढ़ सकती हैं। विद्युत नियामक आयोग ने पाॅवर काॅर्पोरेशन की ओर से दाखिल किए गए वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। एआरआर में 19600 करोड़ का घाटा बताते हुए 30 फीसदी बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रस्ताव पर जुलाई में सुनवाई होगी। हालांकि प्रस्ताव में आयोग ने कई कमियां भी निकाली हैं।
Trending Videos
पाॅवर काॅर्पोरेशन की ओर से नियामक आयोग में वर्ष 2025-26 के लिए एआरआर दाखिल किया था। इसमें एक हजार करोड़ का घाटा दिखाया था। सप्ताहभर बाद काॅर्पोरेशन ने आयोग में संशोधित एआरआर दाखिल किया। इसमें घाटे का आकलन 19600 करोड़ रुपये करते बिजली दर 30 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अब इस पर जुलाई में सुनवाई होगी। नियामक आयोग सभी पक्षों की सुनवाई करने के बाद बिजली दर बढ़ाने संबंधी आदेश देगा। प्रस्ताव स्वीकार करते हुए आयोग ने सभी बिजली कंपनियों के आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक करने के लिए तीन दिन का समय दिया है।