{“_id”:”683f217530995930ad021ed0″,”slug”:”cyber-criminal-use-dm-photo-for-demanding-money-from-district-horticulture-officer-2025-06-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: साइबर ठग का ऐसा कारनामा…डीएम भी चकरा गए, जिला उद्यान अधिकारी के उड़ गए होश; लोगों से की ये अपील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर ठग ने 50 हजार रुपये अर्जेंट ट्रांसफर करने के लिए कहा। डीएम का मैसेज पढ़ने के बाद डीएचओ दंग रह गए। उन्होंने जिलाधिकारी को फोन किया, तब जाकर मामला खुल सका।
Cyber crime – फोटो : Freepik
विस्तार
मथुरा में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बनाकर साइबर ठगों ने जिला उद्यान अधिकारी (डीएचओ) से 50 हजार रुपये की मांग की। हालांकि सूझबूझ से वह बच गए। उन्होंने इसकी जानकारी डीएम को दी। डीएम ने नंबर के आधार पर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
साइबर शातिर ने जिलाधिकारी का फोटो लगाकर डीएम मथुरा के नाम से व्हाट्सअप पर फर्जी अकाउंट बना लिया। फिर डीएचओ का हालचाल पूछा और उनके कार्यालय के बारे में जानकारी जुटाई। मंगलवार दोपहर को उसने डीएचओ को अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद ठग उनसे 50 हजार रुपये अर्जेंट ट्रांसफर करने के लिए कहने लगा। डीएम का मैसेज पढ़ने के बाद डीएचओ दंग रह गए। उन्होंने डीएम के पर्सनल नंबर पर फोन किया और मामले की जानकारी दी। तब जाकर जालसाजी पकड़ में आई।