
जामा मस्जिद में नए शहर काजी डा. जैनुस सालिकीन को पगड़ी और चांदी का ताज पहनाया गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67d2891d6d75f9620508580f”,”slug”:”meerut-these-are-the-claims-of-dr-janus-salikin-and-qari-shafiqur-rahman-regarding-the-city-qazi-2025-03-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: शहर काजी को लेकर डा. जैनुस सालिकीन और कारी शफीकुर्रहमान के ये हैं दावे, कौन पढ़ाएगा ईद की नमाज?”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जामा मस्जिद में नए शहर काजी डा. जैनुस सालिकीन को पगड़ी और चांदी का ताज पहनाया गया।
– फोटो : अमर उजाला
शहर काजी को लेकर घमासान चल रहा है। प्रो. जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी के इंतकाल के बाद कुछ लोगों ने डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी को शहर काजी की पगड़ी बांधी है तो कुछ ने कारी शफीकुर्रहमान को। दोनों के अपने-अपने दावे हैं। इसके अलावा ईद की नमाज कौन पढ़ाएगा, इसे लेकर भी असमंजस की स्थिति है। ईदगाह कमेटी बैठक नमाज पढ़ाने का निर्णय लेगी। शहर काजी ही ईद की नमाज पढ़ाते हैं।