
सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
{“_id”:”67d32a0930a671714f0e12dc”,”slug”:”meerut-three-attackers-entered-the-clinic-beat-the-doctor-two-caught-him-and-third-cut-off-private-part-2025-03-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: क्लीनिक में घुसे तीन हमलावर, डॉक्टर को पीटा और कपड़े उतारे, दो ने पकड़ा और तीसरे ने काट दिया गुप्तांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के किला में 42 वर्षीय क्लीनिक संचालक पर बृहस्पतिवार दोपहर तीन आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने संचालक का गुप्तांग भी काट दिया और क्लीनिक में तोड़फोड़ की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें आनंद अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।