संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 15 Jul 2025 02:28 AM IST


{“_id”:”68756f8fed95e002350d8277″,”slug”:”merit-list-released-for-admission-in-bcom-first-year-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1293321-2025-07-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बीकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 15 Jul 2025 02:28 AM IST
लखनऊ। इस्माइलगंज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में बीकाॅम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 46.80 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 40.20 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 42.60 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं। मेरिट लिस्ट महाविद्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। साथ ही वेबसाइट www.abvnndc.in पर अपलोड कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र पांडेय ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के नाम मेरिट लिस्ट में हैं वे 14 से 17 जुलाई के बीच मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित करा लें। इसके बाद प्रवेश की वरीयता स्वतः समाप्त हो जाएगी।