{“_id”:”67bf7bb845a5460f830f0b9f”,”slug”:”minister-talked-to-the-old-man-on-video-call-said-he-will-get-pension-soon-lucknow-news-c-13-1-lko1103-1095018-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: उपभोक्ताओं की टोकन सिस्टम से दूर होंगी बिजली समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माल में सिंगल विंडो का शुभारंभ करते विभागीय अधिकारी।
माल। कस्बे और गांवों के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा और सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को सिंगल विंडो सेवा का शुभारंभ किया गया। इससे एक ही विंडो पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण होगा।
Trending Videos
एसडीओ दिनेश कुमार प्रजापति ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वाले उपभोक्ता को एक टोकन नंबर मिलेगा। इससे समस्या का निस्तारण निर्धारित समय में किया जा सके। उपभोक्ता को फोन से सूचित करते हुए फीडबैक भी लिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को अफसरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
बेहतर कार्य करने पर कर्मचारी गौरव दीक्षित को सम्मानित किया गया। इस अवसर अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव, त्रिभुवन के अलावा विनय कुमार, प्रवीण कुमार, अमन बाबू, तेज बहादुर दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे। (संवाद)