MLA and BJP District President distributed 5 thousand blankets

भोगांव में कंवल वितरण के दौरान बोलते विधायक रामनरेश अग्निहोत्री।

भोगांव। नगर पंचायत की ओर से नेशनल इंटर कालेज में क्षेत्रीय विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, एसडीएम, नगर पंचायत अध्यक्ष ने 5 हजार कंबलों का वितरण किया।

Trending Videos

भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की टिकट के लिए वह बहुत असमंजस में थे। अध्यक्ष पद की टिकट किसको दी जाए। अंकुर अग्निहोत्री के सुझाव पर नेहा तिवारी को टिकट दिया गया, उनका निर्णय आज सही सिद्ध हो रहा है। उन्होंने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में भोगांव को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि भीषण सर्दी से बचने के लिए गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित गए हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने बताया कि जल्द ही बाबूजी कल्याण सिंह के नाम से एक पार्क बनाया है। जिसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम संध्या शर्मा, अरविंद तोमर, नकुल सक्सेना, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, पुनीत चौहान मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *