मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आरोपी ने अश्लील मैसेज और वीडियो पोस्ट कर दिए। पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला के पति ने मझोला थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी के नाम से किसी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है।
आरोपी आईडी से अश्लील मैसेज और वीडियो पोस्ट कर रहा है। आरोपी ने महिला के पति के पास भी मैसेज और वीडियो भेजे हैं। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच की तो बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर खादर निवासी सौरभ कुमार शर्मा का नाम सामने आया।
सौरभ के मोबाइल नंबर से फर्जी आईडी बनाई गई थी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सौरभ कुमार शर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।
पंचायत में जाते समय बुजुर्ग को घेरकर पीटा, आठ पर केस दर्ज
पाकबड़ा गांव में दो लोगों के बीच चल रहे विवाद की पंचायत में जाते समय बुजुर्ग को रास्ते में घेरकर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव निवासी कृष्णपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे उसके पिता भारत सिंह पंचायत में जा रहे थे।
रास्ते में खड़े राजवीर, यशवीर, नीरज, मित्रपाल, इंदल, मिंटू, मंगता और दिनेश पंचायत के नाम पर झगड़ा करने लगे। उसके पिता ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो गाली-गलौज करते हुए उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
घायल के बेटे कृष्णपाल की तहरीर पर पुलिस ने राजवीर, यशवीर, नीरज, मित्रपाल, इंदल, मिंटू, मंगता और दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।