अमर उजाला नेटवर्क, कांठ(मुरादाबाद)
Published by: विमल शर्मा

Updated Fri, 07 Mar 2025 12:28 PM IST

कांठ पुलिस ने बंद पड़े मधुमक्खी पालन फार्म में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी। माैके से भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फैक्टरी से बनी नकली शराब को ब्रांडेड बोतलों में पैक कर सरकारी दुकानों के जरिए बेचा जा रहा था।


Moradabad: Fake liquor sold at government shops in UP, factory built in a closed bee farm

मुरादाबाद में पकड़ी गई नकली शराब फैक्टरी
– फोटो : संवाद


loader



विस्तार


कांठ क्षेत्र में बंद पड़े मधुमक्खी पालन फाॅर्म में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्टरी को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद मिले। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। पूछताछ में पता चला कि शराब तैयार कर ब्रांडेड कंपनी की बोतलों में भरकर मुरादाबाद समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में सरकारी दुकानों से बेचा जा रहा था।

Trending Videos

बृहस्पतिवार को कांठ पुलिस कांवड़ मार्ग स्थित बंद पड़े मधुमक्खी पालन फार्म में छापा मारा। फाॅर्म के अंदर स्थित बड़े हॉल का गेट बंद होने के कारण उसे तुड़वा कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। यहां मौके पर एक युवक अंदर शराब की बोतलों की पैकिंग करते हुए मिला, जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके अन्य साथी कार से भाग गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *