{“_id”:”67b80a1aad616b2512022fff”,”slug”:”mother-and-innocent-daughter-dead-bodies-found-in-suspicious-condition-in-jalaun-2025-02-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: दो दिन पहले ही बेटी संग ससुराल आई थी प्रियंका…अब घर में ऐसे हाल में मिली लाश; इस समझौते से नाखुश था पति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Mother and innocent daughter Dead bodies found in suspicious condition in Jalaun

jalaun double murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में एक महिला और उसकी पांच वर्षीय मासूम बेटी के शव संदिग्ध हालात में घर में अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर सीओ ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। 

Trending Videos

मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सीओ का कहना है कि हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी रंजीत की पत्नी प्रियंका (30) व पांच वर्षीय बेटी राशिका उर्फ प्रिंसी के शव गुरुवार सुबह घर में अलग-अलग स्थान पर पड़े मिले। 

दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सास कुसुमा ने बताया कि सुबह दस बजे उन्होंने बहू को आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इस पर वह ऊपर वाले कमरे में पहुंची, तो दरवाजा खुला हुआ था।

अंदर गईं तो देखा कि बहू प्रियंका का शव जमीन पर पड़ा था। जबकि सामने वाले कमरे में मासूम प्रिंसी का शव चारपाई पर पड़ा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर उसने पति राजकुमार और पड़ोसियों को बताकर पुलिस को सूचना दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *