संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 31 Mar 2025 11:13 PM IST

मुन्नी देवी । फाइल फोटो

{“_id”:”67ead4278d240f36f6070c71″,”slug”:”mother-dies-after-hearing-the-news-of-sons-suicide-kasganj-news-c-175-1-kas1002-129897-2025-03-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बेटे की खुदकुशी की खबर से मां को हृदयघात, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 31 Mar 2025 11:13 PM IST
मुन्नी देवी । फाइल फोटो
गंजडुंडवारा। कस्बा के मोहल्ला वनखंडी मोहनपुर रोड पर बेटे की मौत की खबर सुनकर 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हृदघात आ जाने से मौत हो गई। बेटे ने शामली में अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। बेटे के शव पहुंचने से पूर्व मां के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। मोहल्ला वनखंडी मोहनपुर रोड निवासी जितेंद्र पुत्र कुमार पाल (30) शामली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता थे। 30 मार्च को जितेंद्र ने फोन पर अपनी पत्नी से बात की इस दौरान उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इस से नाराज जितेंद्र ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर जब कस्बा गंजडुंडवारा में परिजनों और मां को पता चली तो उनकी मां मुन्नीदेवी की हृदयाघात से मौत हो गई। बेटे शव पहुंचने से पूर्व परिजन ने मां का अंतिम संस्कार किया है। वहीं बेटे का शव शामली से पोस्टमार्टम के बाद देर रात तक कस्बा पहुंचने की संभावना थी। जितेंद्र के दो बेटे व एक बेटी है। परिवार में एक साथ दो मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।