IPL Satta: आगरा के क्लब स्क्वायर-8 कैफे के बाहर लग्जरी कारों की जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस ने जब यहां छापा मारा, तो अमीरों की महफिल सजी थी और आईपीएल मैच पर लाखों के दांव लगते मिले। पुलिस ने यहां से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्लब स्क्वायर-8 कैफे में पुलिस का छापा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
