IPL Satta: आगरा के क्लब स्क्वायर-8 कैफे के बाहर लग्जरी कारों की जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस ने जब यहां छापा मारा, तो अमीरों की महफिल सजी थी और आईपीएल मैच पर लाखों के दांव लगते मिले। पुलिस ने यहां से  नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 


IPL Satta on MI and KKR match through mobile 1.62 lakh rupees cash

क्लब स्क्वायर-8 कैफे में पुलिस का छापा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


MI vs KKR Satta: आगरा के मारुति एस्टेट रोड स्थित क्लब स्क्वायर-8 कैफे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों पर मोबाइल से सट्टेबाजी की जा रही थी। एसओजी और पुलिस टीम ने सट्टेबाजी कर रहे कैफे संचालक सहित 9 बुकी को गिरफ्तार किया है। 1.62 लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपियों के तार दिल्ली, मुंबई से जुड़े हुए हैं।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *