
{“_id”:”67c21d4bd2a6682e03063064″,”slug”:”mou-between-bhasha-university-and-biotech-park-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1097716-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: भाषा विवि और बायोटेक पार्क में एमओयू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और बायोटेक पार्क के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ। इस पर बायोटेक पार्क के सीईओ प्रो. जेपी पांडेय व विवि के वित्त नियंत्रक साजिद आजमी ने हस्ताक्षर किए। एमओयू से दोनों संस्थानों के बीच सहयोग और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। एमओयू संस्थानों के शिक्षकों और वैज्ञानिकों को सेमिनार, कार्यशालाएं, सम्मेलन आदि आयोजन को सरल बनाएगा।