सांसद चंद्रशेखर आजाद बृहस्पतिवार को सपा नेता आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात करेंगे। इसे लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

{“_id”:”673eb72b09908bb45b04eda7″,”slug”:”mp-chandrashekhar-meets-to-sp-leader-azam-khan-in-sitapur-jail-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sitapur: सीतापुर जेल में आजम खां से मुलाकात करेंगे सांसद चंद्रशेखर आजाद, कारागार की सुरक्षा बढ़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सपा नेता आजम खां और सांसद चंद्रशेखर।
– फोटो : amar ujala
सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां से सांसद चंद्रशेखर आजाद बृहस्पतिवार को मुलाकात करेंगे। जेल अधीक्षक एस के सिंह ने बताया कि सामान्य रूप से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। सांसद होने के नाते जो प्रोटोकॉल उनके लिए है उनका अनुपालन कराया जाएगा सुबह 10 बजे मुलाकात होगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में चंद्रशेखर पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला ने चंद्रशेखर से घर पहुंच कर उनका हाल जाना था। चंद्रशेखर आजाद कुछ दिन पहले हरदोई जेल में बंद आजम के पुत्र अब्दुल्लाह आजम से भी मिलकर आये हैं।
इतना ही नहीं, चंद्रशेखर बीते दिनों आजम के रामपुर स्थित आवास पहुंचे थे। वहां आजम के परिजनों से मुलाकात भी की थी। बताया जा रहा है कि सांसद करीब एक घन्टे जेल में मुलाकात करेंगे।