
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि अमर उजाला परिवार को हम बधाई देते हैं। जो इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं, ऐसे कार्यक्रम में बहुत सुझाव आते हैं। झांसी बुंदेलखण्ड क्षेत्र में आता है, यह एमपी से लगा हुआ है। दोनों प्रदेश की अलग-अलग पॉलिसी हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सबसे बड़ा सेक्टर है इस पर लगातार यूपी सरकार काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है नाम ट्रांसफर में जो नगर निगम एक प्रतिशत टैक्स लेता है अब उसकी जगह साधारण पांच हजार लेकर नाम ट्रांसफर करेगी। कमिश्नर से बात हुई है उन्होंने बताया झांसी में बैठक होगी, उसमें लागू कराया जा जाएगा। व्यापारियों को कितनी सुविधा दे सकते हैं सरकार उस पर काम कर रही है। स्टोन क्रशर को लेकर भी सरकार और क्या सुविधा दे सकती है। इस पर समीक्षा करेंगे।
