आशीष शर्मा, अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह

Updated Fri, 02 May 2025 11:49 AM IST

आगरा के दहतोरा में नगर निगम 80 करोड़ रुपये खर्च कर  कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रहा है। इसमें दो हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इसके साथ ही रेस्तरां और कामर्शियल कांप्लेक्स भी तैयार किया जाएगा। 

 


Municipal Corporation's convention center will be built in Dahtora

कन्वेंशन सेंटर यहां बनेगा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader

Trending Videos



विस्तार


नगर निगम 80 करोड़ की लागत से दहतोरा में कन्वेंशन सेंटर बनाएगा। 2 हजार लोगों की क्षमता वाले सेंटर में रेस्तरां, कामर्शियल कांप्लेक्स के साथ पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरी झंडी दिखाते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

Trending Videos

पिछले दिनों आगरा आए मुख्यमंत्री ने आगरा में कन्वेंशन सेंटर बनाने का सुझाव दिया था। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रस्ताव तैयार किया है। उन्होंने बताया कि दहतोरा में नगर निगम की 2.5 हेक्टेयर जमीन है। इस पर कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसमें एक ऑडिटोरियम होगा, जिसमें 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही 4 हाॅल बनाए जाएंगे। रेस्तरां और 4 कमरे भी होंगे। पार्किंग की उचित व्यवस्था होगी। बाहर 25 दुकानें भी निकाली जाएंगी। इनका आवंटन किया जाएगा। इस पर 80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसे मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *