मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस०ओ०जी की संयुक्त टीम द्वारा डकैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान ०४ शातिर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार (पुलिस मुठभेड में ०२ अभियुक्त घायल)।
अभियुक्तगण के कब्जे से थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित नूर ज्वैलर्स दुकान से लूटे गये सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त ०१ मोटरसाइकिल(कुल ०२ मोटरसाइकिल) बरामद। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर डकैत/लूटेरो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल व थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस०ओ०जी० टीम द्वारा डकैती के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०४ शातिर डकैत अभियुक्तगण(पुलिस मुठभेड में ०२ अभियुक्त घायल) को पिन्ना बाइपास से शाहपुर चौराहे जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स दुकान से लूटे गये सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र, घटना में प्रयुक्त ०१ मोटरसाइकिल सहित कुल ०२ मोटर साइकिल बरामद की गयी। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के शाहबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वैलर्स नाम से दुकान तथा आभूषण बनाने की छोटी फैक्ट्री है।
१५ जुलाई को समय लगभग प्रातः १०.३० बजे एक व्यक्ति बुर्का पहन के आभूषण देखने के लिए दुकान में दाखिल हुआ तथा मौका देखकर तमंचा निकाल लिया, इसी दौरान बुर्का पहने व्यक्ति के साथ ०४ अन्य लोग भी दुकान में दाखिल हुए तथा दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बनाते हुए दुकान व फैक्ट्री से सोने व चांदी के आभूषण को लूटने की घटना कारित की गयी थी।
सूचना प्राप्त होते ही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व मे घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस०ओ०जी टीम को सूचना दी गयी कि शाहबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वैलर्स दुकान में डकैती डालने वाले अभियुक्तगण आभूषणों को बेचने के इरादे से पिन्ना तिराहे के पास खडे है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस०ओ०जी० टीम को तत्काल दो टीमों में विभाजित किया तथा दोनों तरफ से मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तथा बदमाशों की घेराबंदी की गयी।
बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरा देखकर जान से मारने की नीयत से फायर किये तथा भागने का प्रयास किया। पुलिस टीमों द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से खुद को बचाते हुए बदमाशों का पीछा किया तथा अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें ०२ बदमाश घायल हो गये तथा पुलिस टीमों द्वारा ०२ अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गयी सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त ०१ मोटरसाइकिल सहित ०२ मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण मुज्जक्किर उर्फ मोनू पुत्र नवाब निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर (घायल), विशु पुत्र राकेश निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर (घायल), शाहरुख पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला जनकताबाद थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, प्रिंस पुत्र मनोज निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर वहीं फरार/वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तगण हर्षित उर्फ माइकल पुत्र सुधीर निवासी मांडी थाना तितावी, शाहरुख उर्फ पठान पुत्र इकबाल निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड थाना बुढाना, सोनू उर्फ अफसर पुत्र अफजल निवासी उपरोक्त।
पकडे गये शातिरों के कब्जे से लगभग ३.५ किलोग्राम सफेद धातु के आभूषण, लगभग ७०० ग्राम पीली धातु के आभूषण, ०१ मोटरसाइकिल स्पलेण्डर (घटना में प्रयुक्त), ०१ मोटरसाइकिल स्पलेण्डर, ०४ तमंचे मय ०४ खोखा व ०६ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त मुज्जक्किर उर्फ मोनू द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि हम ०७ लोगों द्वारा डकैती की योजना बनायी गयी थी तथा शाहरुख, विशू, प्रिन्स, हर्षित उर्फ माइकल, शाहरुख उर्फ पठान द्वारा दुकान की रेकी करने के उपरान्त ०५ लोगो (शाहरुख, विशू, प्रिन्स, शाहरुख उर्फ पठान, सोनू उर्फ अफसर उपरोक्त) द्वारा ०२ मोटरसाइकिलों से डकैती को अंजाम दिया गया था।
लूटे गये आभूषणों को हमने आपस में बांट लिया था तथा कुछ हिस्सा अपने परिवारजन को दे दिया था। शेष आभूषणों को आज हम लोग बेचने के लिए आये थे। घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री एस०ओ०जी टीम, थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, व.उ.नि. नरेंद्र सिह, उ.नि. मानवेन्द्र भाटी, अजय प्रसाद गौड, मोहित चौधरी, है. कां. प्रवीण कुमार, रोहित तेवतिया, अमित तेवतिया, जोगेंद्र जोगेन्द्र सिंह एस०ओ०जी टीम, है०का० ब्रहम प्रकाश है. कां. विक्रान्त चौधरी, सचिन अत्री, राजीव भारद्वाज, पिन्टू एसओजी, का. ललित पायल एसओजी टीम, एस०ओ०जी टीम, का. दीपक कुमार, संदीप कुमार, सन्नी कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।