मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हम सभी को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाह करना चाहिए तथा अपने लक्ष्य के प्रति जागरूकता होनी चाहिए।
कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में नवचयनित लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कार्यक्रम मे मौजूद नवचयनित लेखपालों को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि लेखपाल प्रशासन की एक अहम कडी होती है। जिसे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।
अपने अधिकारियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों से सीखते हुए आगे बढना चाहिए। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रदेशभर मे नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरीत किए गए। इसी संदर्भ मे जिला पंचायत के सभाकक्ष में 45 नवचयनित लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरीत किए गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि हम सभी को जिस भी विभाग मे जो भी जिम्मेदारी मिली है।
उसका पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाह करना चाहिए तथा अपने सीनियर्स से हमेशा कुछ ना कुछ नया व अच्छा सीखने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला ंपंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरीत किये गए। कार्यक्रम मे एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।