प्रदेश में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा कि प्रदेश की जनता को जो सुरक्षा योगी जी द्वारा दी गई वैसी आज तक किसी भी विपक्ष की सरकार द्वारा नही दी गई,बहन बेटियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश में चारो ओर राम राज्य व्याप्त है। सरकार महिलाओं को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है ऐसे में हम महिलाओं का भी यह नैतिक कर्तव्य है की हम अपनी बहन बेटियों को शिक्षित कर उनके भविष्य को सुरक्षित करे।
डॉक्टर बालियान ने कहा की सरकार और जनता का साथ दामन चोली की तरह होता है आप सरकार के हाथो को मजबूत करेंगे तभी सरकार निरंतर आपके लिए कार्य कर सकेगी,सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा की ऐसा कोई वर्ग या तबका नही है जिसके लिए सरकार काम ना कर रही हो।मोदी जी ने अपने द्वारा दिए गए नारे पर काम किया है ष्सबका साथ सबका विकासष् मोदी जी ने हर वर्ग का विकास किया है
अब हमारा यह नैतिक कर्तव्य है की फिर से मोदी जी का साथ देकर उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाए यही नहीं काऊ सेंचुरी का जिक्र करते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा की आपके सांसद श्री संजीव बालियान के प्रयास से सबसे बड़ी काऊ संचुरी आपके जिले में बन रही है जिससे किसानों और ग्रामवासियों को आवारा पशुओं से भारी निजात मिलेगी और फसले सुरक्षित रहेगी।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए डॉक्टर बालियान ने कहा की 22 तारीख को राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा जो इतिहास में दर्ज होगा हम सबके इतने लंबे समय के संघर्ष को माननीय मोदी जी द्वारा विराम लगाते राम मंदिर का निर्माण कार्य कराया है इसलिए सभी से आग्रह है की 22 जनवरी को सभी अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएं
भगवान राम की पूजा करे।स्वागत करने में भारी में संख्या में महिलाएं,बुजर्ग एवं युवा,उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी उषा,शशि शर्मा,जीनत चौधरी, अंजू,राजीव,महेश चौधरी,इत्यादि उपस्थित रहे।