मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ई-रिक्शा लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ ०१ अभियुक्त घायल सहित ०२ लुटेरे अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से ०२ ई-रिक्शा तथा अवैध शस्त्र बरामद किये।

जनपद में शातिर चोरध्लुटेरे अभियुक्तगण के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन ओमप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ई-रिक्शा लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए मेरठ रोड पर सिंधावली ग्राम के रास्ते पर दौराने पुलिस मुठभेड़ ०१ अभियुक्त घायल सहित ०२ लुटेरे अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार किया गया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से ०२ ई-रिक्शा तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ल्लेखनीय है कि ०५ मई को वादी नीटू पुत्र अतरसिंह निवासी कमलानगर थाना नई मण्ड़ी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन पुलिस को सूचना दी गयी की अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका ई-रिक्शा लूटने की घटना कारित की गयी है। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर मामला पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पर पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम आज मेरठ रोड पर ग्राम सिंधावली के रास्ते पर चौकिंग कर रही थी कि तभी ०१ ई-रिक्शा में सवार ०२ व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे चौकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु ई-रिक्शा सवार पुलिस को देखकर भागने लगे तथा ई-रिक्शा को इंडस्ट्रियल एरिया में घुसा दिया । पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा सवारों का पीछा किया गया तथा घेराबन्दी की गयी।

अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का द्वारा की फायरिंग से अपने आप के बचाते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें ०१ बदमाश घायल हो गया तथा उसके दूसरे साथी को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०२ ई-रिक्शा तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त के जीवनरक्षार्थ चिकित्सा हेतु अस्पताल भिजवाया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शकील उर्फ समीर पुत्र जुम्मा निवासी मौहल्ला श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ (घायल), अली मोहम्मद पुत्र शराफत निवासी ग्राम सरावनी थाना बाबूगढ़, हापुड़ है। जिसके कब्जे से ०१ ई-रिक्शा यूपी १२ सीटी ५४१६, ०१ ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट, ०१ अवैध तमंचा मय ०१ जिन्दा तथा ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ अवैध चाकू बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे दिनांक ०५ मई को बस से मुजफ्फरनगर आये था महावीर चौक पर उतरे थे ।

महावीर चौक से उन्होने एक ई-रिक्शा चालक को सब्जी मन्डी जाने के लिये बुक किया । ई-रिक्शा चालक को हमने शराब पिलायी तथा उसकी शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी ई-रिक्शा को लूटकर फरार हो गये। लूटे गये ई-रिक्शा को हमने इन्डस्ट्रियल एरिया में छुपा दिया था। हमारे पास से बरामद दूसरा ई-रिक्शा हमने कालिन्दी चौराहा थाना सरधना, मेरठ से चोरी किया था 

आज हम मुजफ्फरनगर से लूट कर छिपाये गये ई-रिक्शा को ले जाने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा मुठभेड़ में हमें पकड़ लिया गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उ.नि. सतेन्द्र सिंह, मोहित कुमार, है. कां. शोवेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, का. अंकित कुमार, ब्रहमदेव, अजीत थाना सिविल लाईन शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *