भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)प्रसव के दौरान महिला की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजनो तथा ग्रामीणो ने सीएचसी पर जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने गुस्साये ग्रामीणो को किसी प्रकार समझा-बुझाकर शान्त कराया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भोपा निवासी गर्भवती आशू पत्नि सचिन कश्यप को प्रसव पीडा होने पर उसके परिवार वालो ने भोपा सीएचसी पर भर्ती कराया। बताया जाता है कि आशा के अन्दर खून की भी काफी कमी थी। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के चलते उक्त महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से क्षुब्ध परिजनो ने विरोध स्वरूप जमकर हंगामा काटा।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों ने गुस्साये ग्रामीणो को किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। विवाहिता की मौत से उसके परिवार वालो मे शोक छाया हुआ है।