
खाना (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : freepik
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, खाद्य एवं प्रसंस्करण ने व्यापारियों के साथ ब्लैकमेलिंग की घटनाओं पर चिंता जताई है। पदाधिकारियों का कहना है कि प्रतिष्ठित दुकानों पर ग्राहक बनकर जालसाज पहुंच रहे हैं। खाद्य वस्तु का ऑर्डर करते हैं।
व्यंजन पूरा समाप्त होने से पहले अपने साथ लाए कॉकरोच, मच्छर या मक्खी को उसमें डालकर हंगामा करने लगते हैं। वीडियो बनाते हैं और ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते हैं। फतेहाबाद रोड पर एक मिठाई व्यवसायी, एमजी रोड, अंजना टॉकीज और कमला नगर स्थित प्रतिष्ठानों पर ऐसा ही हुआ है। फतेहाबाद रोड पर रकम ले ली गई।
नेशनल चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि खाद्य एवं प्रसंस्करण प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई जा रही है। उसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। चैंबर के खाद्य प्रसंस्करण प्रकोष्ठ के चेयरमैन शिशिर भगत ने बताया कि ठगी और जालसाजी के मामले एकत्र किए जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखेगा।