
भोगांव में लेखपालों के साथ बैठक लेते तहसीलदार।
भोगांव। तहसील सभागार में नायब तहसीलदार अजय यादव ने लेखपालों की शनिवार को समीक्षा बैठक ली। इसमें फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि किसी भी सूरत में इस योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावा आईजीआरएस, जनता दर्शन आदि में आने वाली शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। विरासत के मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के आदेश दिए। बैठक में लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोयल, गौरव कुमार, नवनीत मौर्य, पवन कुमार, अरविंद कुमार, शैलेंद्र सिंह, बृजेंद्र पांडेय, अनुराग सिंह, अब्दुल, प्रदीप सक्सेना, वरुण कुमार, नरेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, अनूप दीक्षित, शिवकुमार, प्रीति यादव, अनुराधा, अल्का सिंह मौजूद रहे। संवाद