{“_id”:”679a77f72a416e44c10dfc58″,”slug”:”neighbor-molested-teenage-girl-report-orai-news-c-224-1-ori1005-125198-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पड़ोसी ने किशोरी से की छेड़खानी, रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 17 जनवरी को उसकी नाबालिग पुत्री घर में अकेली थी और नहा रही थी। तभी गांव का अनिरुद्ध दीवार फांदकर घर में घुस आया। पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसने विरोध किया तो धमकी दी। उसने पहले से बनाए गए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। घर पहुंचे पिता को किशोरी ने पूरी बात बताई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसके परिवार को धमकी दे रहा है। इससे परिवार भयभीत है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है। कोतवाल अरुण राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जांच की जा रही है। संवाद