संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 26 Feb 2025 12:04 AM IST

loader

Now mothers will be able to breastfeed their children while sitting in the chamber



कासगंज। जिला अस्पताल में अब मां अपने बच्चों को चैंबर में बैठकर स्तनपान करा सकेंगी। अस्पताल के जननी सुरक्षा विभाग में चैंबर का उद्घाटन किया गया।इस चैंबर में बच्चों के लिए स्तानपान के संबंध में जागरूकता संबंधी संदेश भी लिखे गए हैं। जिला अस्पताल में जननी सुरक्षा विभाग में अभी तक महिलाओं के लिए प्रसव के बाद स्तनपान कराने को अलग से किसी प्रकार के इंतजाम नहीं थे। महिलाएं वार्ड में बैठकर ही बच्चों को स्तनपान कराती थी। महिलाओं की यह समस्या अब दूर हो गई है। विभाग में एक अलग से चैंबर बनाया गया है। इसमें एक साथ चार महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि अभी तक अलग से कोई इंतजाम नहीं थे। चैंबर का उद्घाटन कुपोषित बच्चों की मां से कराया गया। महिला ने चैंबर में बैठकर बच्चे को स्तनपान कराया। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश शर्मा , महिला चिकित्सक डॉ. पल्लवी, डॉ. नबीला, स्टाफ नर्स शोभा , हॉस्पिटल मैनेजर राजवीर सिंह उपस्थित रहे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *