Crack in wall of bridge under construction, sunken road

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर एक तरफ का पुल धंसने से लगा जाम।
– फोटो : संवाद

शिवगढ़ (रायबरेली)। बांदा-बहराइच मार्ग पर भवानीगढ़ नहर कोठी के पास पुलिया के बगल में निर्माणाधीन पुल की दीवार में दरार आने से मंगलवार को सड़क की मिट्टी धंस गई। इससे करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों को निकाला। करीब तीन घंटे बाद जाम खुल सका।

Trending Videos

भवानीगढ़ नहर कोठी के पास शारदा सहायक खंड से निकली रायपुर अल्पिका (छोटी नहर) पर स्थित पुलिया का चौड़ीकरण करते हुए बगल में सात मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को निर्माणाधीन पुल की दीवार में दरार आ गई और एक हिस्से की सड़क की मिट्टी धंस गई। इससे सुबह आठ बजे से पुलिया के दोनों तरफ जाम लग गया और करीब तीन किमी तक वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान कई स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे।

सूचना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाना शुरू किया। एक-एक कर वाहनों को निकाला। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे यातायात सामान्य हो सका। ग्रामीण राजू सिंह, अनिल कुमार, रमेश शुक्ल, अजय वर्मा ने बताया कि लगभग 28 लाख की लागत से पुल का निमार्ण हो रहा है।

बनते ही दीवार में दरार आ गई है। जिम्मेदारों को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन महिपाल सिंह का कहना है कि पुल की नींव मजबूत है। डमी दीवार में दरार आई है। उसे दुरुस्त कराया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *