Occupation of vacant lands deeds with fake documents gangs active in Sadar tehsil more than 20 on police radar

फर्जी दस्तावेज
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


आगरा सदर तहसील में फर्जी वसीयत, बैनामा, एग्रीमेंट, पट्टे, मुख्तारनामा तैयार करने वाला गिरोह सक्रिय है। खाली पड़ी जमीनों का पता कर गिरोह मूल दस्तावेजों के स्थान पर फर्जी दस्तावेज लगा देता है। गिरोह के लोग तहसील कर्मियों की सांठगांठ से फर्जीवाड़े को अंजाम देते हैं। बोदला के बाद फिर पुलिस के पास करीब 10 शिकायतें पहुंची हैं। इनमें 25 से अधिक लोग पुलिस की रडार पर हैं।

Trending Videos

हाल ही में फर्जी तरीके से जमीनों के बैनामे और तहसील से दस्तावेज गायब करने के मामले में सदर और शाहगंज थाने में 4 केस दर्ज हैं। इनमें 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें से तहसील में सक्रिय गिरोह और एक पूर्व कर्मचारी के खिलाफ केस भी शामिल है। पुलिस चारों प्रकरण में जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसी की जमीन पर फर्जी दस्तावेज से कब्जा किया गया है तो किसी की जमीन को बेच दिया गया। साैदा करने वाले से लेकर गवाही देने वाले भी फर्जी हैं। कई गिरोह के बारे में जानकारी मिली है। इनमें ताजगंज, सिकंदरा, जगदीशपुरा, सदर सहित अन्य इलाके शामिल हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *