{“_id”:”678fe8f359bd8ecfde0202c9″,”slug”:”old-man-dies-in-bike-accident-orai-news-c-224-1-ori1005-124906-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Old man dies in bike accident

 देवीचरण की फाइल फोटो। 
– फोटो : स्रोत परिजन

कदौरा। घर के बाहर टहल रहे वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बाइक चालक मौके से भाग गया। घटना से लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Trending Videos

कस्बे के मोहल्ला सीर निवासी देवी चरण गुप्ता (75) सोमवार की शाम करीब आठ बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान तेजी से बाइक चला कर निकले चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर सड़क पर गिरे और मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया।

मोहल्लेवालों ने बताया कि देवीचरण अकेले रहते थे औरउनके परिजन बाहर रहते हैं। उनके एक पुत्र है, पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। थानाध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *